बीजेपी-एकनाथ शिंदे सरकार को थोड़ी देर में महाराष्ट्र की विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। रविवार को हुए स्पीकर के चुनाव में बीजेपी-एकनाथ शिंदे के गुट को आसान जीत मिली थी।
स्पीकर के चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार राजन सालवी को सिर्फ 107 वोट मिले जबकि बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले।
स्पीकर के चुनाव को काफी अहम माना जा रहा था और इसका जो नतीजा निकला है, उससे पता चलता है कि बीजेपी-एकनाथ शिंदे के गुट को विधानसभा में बहुमत हासिल करने में कोई मुश्किल पेश नहीं आएगी। तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम के बीच 30 जून की शाम को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने दावा किया है कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है जबकि महा विकास आघाडी के विधायकों व कुछ अन्य विधायकों के समर्थन के बाद उनके पास कुल 125 विधायकों का समर्थन है।
शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने से रोकने की याचिका लगाई गई है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस पर सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
अपनी राय बतायें