महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से ठाकरे के क़रीबी और सत्ता संघर्ष में शिवसेना का पक्ष रखने वाले पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत मौजूद नहीं रहे। इसे लेकर सवाल उठे और इन सवालों के जवाब देने ख़ुद संजय राउत मीडिया के सामने आये। राउत ने ट्वीट करके भी अपना पक्ष रखा और बताया कि वह नाराज़ नहीं हैं। संजय राउत ने इसका कारण बताया कि सामान्य तौर पर वह किसी सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहते हैं। वैसे, राउत उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शिवाजी पार्क में उपस्थित रहे थे।
महाराष्ट्र: मंत्री न बनाये जाने से कई नेता नाराज़; सरकार की स्थिरता को चुनौती?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 31 Dec, 2019

महाराष्ट्र में हुए मंत्रिमंडल विस्तार से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुछ नेता ख़ुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन क्या इससे सरकार की स्थिरता को कोई ख़तरा होगा?