महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन मौत मामला सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में एटीएस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। एटीएस का कहना है कि गिरफ़्तार दो लोगों में एक अभियुक्त पुलिस कांस्टेबल है जबकि दूसरा सट्टेबाज है। एटीएस ने दोनों अभियुक्तों को ठाणे की अदालत में पेश किया गया जहाँ से इन दोनों को 30 मार्च तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है।
हिरेन हत्याकांड सुलझाने का एटीएस का दावा, दो गिरफ़्तार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Mar, 2021

महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन मौत मामला सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में एटीएस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। एटीएस का कहना है कि गिरफ़्तार दो लोगों में एक अभियुक्त पुलिस कांस्टेबल है जबकि दूसरा सट्टेबाज है।
एनआईए से पहले की गिरफ़्तारी
जैसे ही शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मनसुख हिरेन मौत की जाँच का काम केंद्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का ऐलान किया गया, महाराष्ट्र एटीएस हरक़त में आ गयी। पिछले 15 दिनों से हिरेन की मौत की जाँच में जुटी एटीएस ने इस मामले में दो दर्जन से ज़्यादा लोगों से पूछताछ की थी। एटीएस नहीं चाहती थी कि इतने दिन तक मामले की जाँच करने के बाद इस केस को एनआईए को ट्रांसफर किया जाए।