महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन मौत मामला सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में एटीएस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। एटीएस का कहना है कि गिरफ़्तार दो लोगों में एक अभियुक्त पुलिस कांस्टेबल है जबकि दूसरा सट्टेबाज है। एटीएस ने दोनों अभियुक्तों को ठाणे की अदालत में पेश किया गया जहाँ से इन दोनों को 30 मार्च तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है।