महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़-सी-वोटर ने चुनावी सर्वे जारी किया है। सर्वे के मुताबिक़, एक बार फिर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना की सरकार बनने जा रही है। सर्वे में बीजेपी को 134 तथा शिवसेना को 60 सीटें दी गयी हैं। दावा किया गया है कि 16 सितम्बर से 16 अक्टूबर के बीच यह सर्वे प्रदेश के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में किया गया और इस दौरान करीब 19489 मतदाताओं से बात की गयी। यानी हर विधानसभा क्षेत्र से तकरीबन 67 या 68 मतदाता इस सर्वे के सैम्पल साइज रहे। महाराष्ट्र में 21 अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 24 अक्‍टूबर को आएंगे।