आयकर विभाग के अफ़सरों ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की। दोनों से पुणे के एक पांच सितारा होटल में कई घंटों तक पूछताछ की गई।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक़, अफ़सरों ने अनुराग और तापसी से एक ही कमरे में पूछताछ की। इस बीच आयकर विभाग के अफ़सरों ने अनुराग और तापसी के फोन अपने कब्जे में ले लिए थे। अनुराग और तापसी के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है, वह अगले तीन-चार दिनों तक चल सकती है। अफ़सरों को सुबूत इकट्ठा करने में समय लग रहा है क्योंकि टैक्स से संबंधित ज्यादातर कागजात लैपटॉप और मेल में हैं। यही कारण है कि इसमें जरूरत से ज्यादा वक्त लग रहा है।
फैंटम ने किया था भुगतान
अफ़सर अनुराग कश्यप से दो साल पहले खरीदे गए नए घर के बारे में जानकारी चाहते हैं। दरअसल, अफ़सरों को जानकारी मिली थी कि अनुराग ने फैंटम कंपनी छोड़ने के बाद एक नया घर खरीदा था जिसके लिए फैंटम कंपनी ने 20 करोड़ का भुगतान किया था। आयकर विभाग के अफ़सर इसी बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार जब अनुराग ने फैंटम कंपनी छोड़ दी थी तो फिर फैंटम कंपनी ने अनुराग के घर का भुगतान क्यों किया।
विभाग की एक टीम फैंटम कंपनी की साल 2017 से 2020 की बैलेंस शीट और अनुराग के आईटी रिटर्न की तफ्तीश कर रही है कि क्या अनुराग ने घर खरीदते वक्त अपने आईटीआर में 20 करोड़ रुपये दिखाए थे या नहीं।
आयकर विभाग के अफ़सर इस बात की भी जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं कि जब कोई कंपनी घाटे में चल रही थी तो अनुराग ने फैंटम कंपनी को अपने शेयर प्रीमियम शेयर के तौर पर कैसे बेचे थे।
आयकर विभाग की जांच में यह बात भी सामने आई है कि फैंटम कंपनी पिछले 5 साल में 300 करोड़ के लेनदेन के बारे में पुख्ता जानकारी देने में नाकाम रही है जिसके चलते विभाग का शक और बढ़ता जा रहा है।
फैंटम ने क्यों चुकाया बिल
आयकर विभाग को तापसी पन्नू के लेन-देन के बारे में भी पता लगा है। दरअसल, तापसी ने अपने घर के इंटीरियर का काम कराया था लेकिन उसका पेमेंट भी फैंटम कंपनी ने किया था। आयकर विभाग के अफ़सर तापसी से यही जानना चाहते हैं कि आखिर उनके घर के इंटीरियर के बिल का भुगतान फैंटम कंपनी ने क्यों किया।
आयकर विभाग अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, मधु मंटेना और विकास बहल के पिछले दो साल की वॉट्सऐप चैट का भी बैक अप निकाल रहा है ताकि ये पता लग सके कि अगर इनके बीच कोई लेन-देन हुआ है तो उसका पता मिल सके।
अपनी राय बतायें