आयकर विभाग के अफ़सरों ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की। दोनों से पुणे के एक पांच सितारा होटल में कई घंटों तक पूछताछ की गई।
तापसी-अनुराग पर शिकंजा कस रहे आयकर विभाग के अफ़सर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Mar, 2021

आयकर विभाग की जांच में यह बात भी सामने आई है कि फैंटम कंपनी पिछले 5 साल में 300 करोड़ के लेनदेन के बारे में पुख्ता जानकारी देने में नाकाम रही है जिसके चलते विभाग का शक और बढ़ता जा रहा है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक़, अफ़सरों ने अनुराग और तापसी से एक ही कमरे में पूछताछ की। इस बीच आयकर विभाग के अफ़सरों ने अनुराग और तापसी के फोन अपने कब्जे में ले लिए थे। अनुराग और तापसी के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है, वह अगले तीन-चार दिनों तक चल सकती है। अफ़सरों को सुबूत इकट्ठा करने में समय लग रहा है क्योंकि टैक्स से संबंधित ज्यादातर कागजात लैपटॉप और मेल में हैं। यही कारण है कि इसमें जरूरत से ज्यादा वक्त लग रहा है।