loader

बागियों में से कोई चुनाव हारा तो संन्यास ले लूंगाः शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जब से राज्य की कमान संभाली है तभी से उद्धव ठाकरे गुट पर हावी हैं। एकनाथ शिंदे ने फिर से ठाकरे गुट को चुनौती देते हुए कहा है कि उनके साथ जितने भी विधायक शिवसेना से बगावत करके आए हैं अगर उनमें से कोई भी विधायक चुनाव हार गया तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। एकनाथ शिंदे शिवसेना सांसद प्रवक्ता संजय राउत द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। 
शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के कुछ लोग हमारी सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि बीजेपी और शिवसेना की यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगातार चर्चाओं में रहते हैं। शुक्रवार को शिवसेना के बागी विधायक अब्दुल सत्तार द्वारा आयोजित किए गए सम्मान समारोह कार्यक्रम में एक बार फिर उद्धव ठाकरे गुट पर निशाना साधा। 
ताजा ख़बरें
शिंदे ने कहा कि शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत हर रोज हमारी सरकार के खिलाफ झूठ का प्रचार कर रहे हैं। मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार ढाई साल चलने वाली है। शिंदे ने कहा कि शिवसेना के 40 विधायकों ने जो बगावत की थी अगर उन विधायकों में से एक भी चुनाव हार जाता है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। शिंदे ने कहा कि जितने भी विधायक मेरे साथ शिवसेना छोड़कर आए हैं मैं उन्हें वचन देता हूं कि महाराष्ट्र में विकास के कार्य नहीं रुकेंगे।
एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि राउत ने शुक्रवार को एक अफवाह फैलाई थी कि शिंदे और फडणवीस सरकार ने औरंगाबाद के नाम को संभाजीनगर करने के आदेश पर रोक लगा दी है जो पूरी तरह से झूठ है। शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार ने शनिवार को कैबिनेट की एक स्पेशल बैठक बुलाई है जिसमें औरंगाबाद के नाम को संभाजी नगर करने का फैसला पारित किया जाएगा। 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद के नाम को संभाजीनगर को स्टे देने की खबर पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कैबिनेट की स्पेशल बैठक बुलाई है जिसमें औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने का दोबारा से फैसला पारित किया जाएगा। 
महाराष्ट्र से और खबरें
फडणवीस ने कहा कि महा विकास अघाडी सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक में औरंगाबाद के नाम को लेकर जो फैसला लिया गया था वह पूरी तरह से अवैध था। क्योंकि उस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महा विकास अघाडी सरकार को अल्पमत में घिरता हुआ देख  बहुमत साबित करने के लिए आदेश जारी किया था। ऐसे में महाविकास अघाडी सरकार को फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं था। 
उधर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके गुट के दो तिहाई से ज्यादा विधायक एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हो गए हैं और आए दिन नेताओं द्वारा उनकी पार्टी को छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। यही कारण है कि एकनाथ शिंदे गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है। अठावले ने कहा कि ऐसी भी खबरें हैं कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर आगामी चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इससे उन्हें कुछ फायदा नहीं होने वाला है।
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें
बीजेपी और उद्धव ठाकरे में समझौता कराने के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि मैंने कई बार उद्धव ठाकरे से बात करके बीजेपी और शिवसेना के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी लेकिन उद्धव ठाकरे ने मेरी बात पर गौर नहीं किया। ऐसे में अब उनकी पार्टी टूट चुकी है और उनका कोई वजूद नहीं रहा है इसलिए बीजेपी और शिवसेना में कोई तालमेल नहीं बैठ सकता है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें