शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज शाम 7.30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसका एलान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। फडणवीस ने कहा कि 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा और इस गठबंधन को जीत मिली थी। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के मुख्यमंत्री के नाम का एलान भी किया था और यह सब को मंजूर भी था लेकिन चुनाव के बाद शिवसेना के नेताओं ने उनके साथ गठबंधन कर लिया जिनके विचारों का बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा विरोध किया था।