महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज ही अदालत में पेश किया गया जहाँ से उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। ईडी का कहना है कि नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की जाँच में यह सामने आया है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के क़रीबी से करोड़ों रुपए की जमीन को काफी सस्ते दामों में खरीद लिया था जिसके बाद ईडी ने उन पर शिकंजा कसा। आख़िर नवाब मलिक की गिरफ्तारी किस वजह से और कैसे हुई, आपको उसके बारे में बताते हैं।
नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी हिरासत में; जानिए क्यों हुई गिरफ़्तारी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Feb, 2022

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले जाने के बाद ईडी ने आख़िर किस आधार पर गिरफ़्तार किया है?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था तो नवाब मलिक न केवल समीर वानखेड़े और एनसीबी पर हमलावर थे बल्कि उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी इसमें घसीट लिया था। देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि नवाब मलिक ने तो झूठे आरोप लगाए हैं लेकिन वह नवाब मलिक के डी कंपनी के साथ संबंध रखने का खुलासा ज़रूर करेंगे। इसके बाद फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने 1993 बम धमाकों के दो आरोपियों से कुर्ला इलाक़े में तकरीबन तीन एकड़ ज़मीन खरीदी थी।