मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। परमबीर सिंह के ख़िलाफ़ आए दिन जबरन वसूली और धमकी देने के मामले दर्ज हो रहे हैं। अब परमबीर और उनके करीबी पुलिस वालों पर ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली और धमकी देने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है। एफ़आईआर में 28 लोगों के नाम हैं।