महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के गिरने के बाद शिंदे सरकार में शामिल हुई बीजेपी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गदगद नज़र आई। इसने प्रस्ताव पास किया है कि बीजेपी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जल्द ही सरकारें बनाएगी।
महाराष्ट्र के बाद केरल, बंगाल, तमिलनाडु पर बीजेपी की नज़र
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Jul, 2022
महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे खेमे के साथ सरकार बनाने के बाद बीजेपी का अब लक्ष्य पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आँध्र प्रदेश, केरल जैसे राज्यों में सरकार बनाने की है। लेकिन वह सरकार बनाएगी कैसे?

बीजेपी ने रविवार को हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जो प्रस्ताव पारित किया है उसमें उसकी उन कुछ राज्यों पर नजरें हैं जहाँ घुसना पार्टी के लिए अब तक बेहद कठिन रहा है। पश्चिम बंगाल में पिछले चुनावों में तो उसने ऐसा प्रचारिक किया था कि वहाँ अब उसकी सरकार बनने वाली ही है, लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।