मुंबई में बीच समंदर में कॉर्डेलिया क्रूज पर रेव पार्टी में गिरफ्तार किए गए फ़िल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को दो अन्य साथियों- मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेन्ट को एक दिन की हिरासत में भेजा गया है। तीनों को लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था। रविवार देर शाम एनसीबी ने तीनों आरोपियों को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया था। एनसीबी ने अदालत से तीनों आरोपियों की पाँच अक्टूबर तक की रिमांड मांगते हुए कहा था कि एनसीबी के पास इन तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत हैं। एनसीबी ने आर्यन ख़ान को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है।