प्रधानमंत्री मोदी पर बायोपिक बनाने वाले फ़िल्ममेकर संदीप सिंह पर लग रहे ड्रग के आरोपों की जाँच होगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह बयान दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग ऐंगल की जाँच के दौरान उनका नाम सामने आया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस लगातार संदीप सिंह का बीजेपी से कनेक्शन होने का आरोप लगा रही है। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस में साझीदार है। महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने तो संदीप सिंह के बीजेपी से कथित जुड़ाव के कई आरोप लगाए हैं।
सचिन सावंत ने आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या पीएम की बायोपिक बनाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ कोई समझौता हुआ था? इस संबंध में उन्होंने एक समझौते का हवाला देते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने 2019 में संदीप के साथ 177 करोड़ रुपये का समझौता किया था। इसमें उन्होंने पूछा है कि उन्हें किससे रुपये मिले? उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या 'यह समझौता मोदी की बायोपिक बनाने के लिए एक सहमति के लिए था, क्या यह टोकेन एडवांस था?'
Was this MoU a quid pro quo for agreeing to do the Modi Ji's biopic? Was this a “token advance”?
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) August 30, 2020
On what actual grounds did Gujarat CM choose Sandeep Ssingh’s company for a ₹ 177 crore deal?
बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी पर यह बायोपिक बनाई गई थी। तब उस फ़िल्म पर विवाद हुआ था कि क्या यह फ़िल्म चुनाव को प्रभावित करने के लिए बनाई गई थी।
सचिन सावंत लगातार यह माँग करते रहे हैं कि 'भाजपा और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिंक की जाँच करनी चाहिए'। उन्होंने इस संबंध में दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी किया था।
Demanded an investigation into the @BJP4India connection in #SushantSinghRajputDeathCase
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) August 28, 2020
There is a definite BJP angle into it. Serious issue- CBI will investigate the producer of Modi ji's Biopic in drug dealing. Very serious pic.twitter.com/Stib8Az6Ka
सचिन सावंत ने संदीप सिंह पर शनिवार को एक और लगाया था। उन्होंने एक ट्वीट में पूछा कि 'संदीप सिंह ने 1 सितंबर से 23 दिसंबर 2019 तक बीजेपी महाराष्ट्र कार्यालय में 53 बार फ़ोन क्यों किया? वह किससे बात कर रहे थे? बीजेपी में उनके सहोयगी हैं?'
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, 'संदीप पर मॉरीशस में 2018 में एक नाबालिग पर सेक्सुअली असॉल्ट करने का आरोप लगा था। वह भारतीय दूतावास समर्थित यात्रा पर गए थे। उस केस की क्या स्थिति है? क्या उनकी मोदी सरकार ने सहायता की। नाबालिग पर सेक्सुअली असॉल्ट करने वाले को बीजेपी द्वारा मोदी जी की बायोपिक के लिए क्यों चुना गया और तब के मुख्यमंत्री द्वारा उसका सहयोग क्यों दिया गया?'
2) Sandeep was accused of sexually assaulting a minor in 2018 in Mauritius in his Indian Embassy-backed visit. What’s d status of case? Was he helped by Modi govt?
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) August 29, 2020
3)Why a man accused of sexually assaulting a minor was chosen by BJP to make ModiJi's biopic & supported by then CM? pic.twitter.com/0q05Z4YcnT
संदीप सिंह पर लगाए जा रहे एक के बाद एक कई आरोपों के बीच ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि उन्हें संदीप सिंह के बारे में कई शिकायतें मिली हैं।
'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, देशमुख ने कहा, 'सीबीआई संदीप सिंह की जाँच करने जा रही है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पर बायोपिक बनाई थी - उनका भाजपा के साथ क्या संबंध है। इसी तरह, बॉलीवुड और ड्रग्स के साथ उनका क्या संबंध है - मुझे इसके बारे में भी कई शिकायतें मिली हैं। हम जाँच के लिए इन अनुरोधों को आगे बढ़ाएँगे।'
कांग्रेस के सचिन सावंत के आरोपों को बीजेपी ने सीरे से खारिज कर दिया है। स्टेट बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने एक ख़बर के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है जिसमें कहा गया था कि बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे संदीप सिंह के साथ मिलकर दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो पर एक बायोपिक बनाने की योजना बना रही थीं।
maachi n_inc थोडा होमवर्क नीट करत जा. आता हे पहा आणि आता याच्याशी पण संबंध जोडणार का सचिन सावंतजी? https://t.co/ddSsGQo9Y2 pic.twitter.com/H3fkShlDNQ
— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) August 28, 2020
अपनी राय बतायें