क्या बीजेपी के नेता और मंत्री अब सोशल मीडिया या वॉट्सएप ग्रुपों में चलने वाली अफवाहों के चंगुल में फंस गए हैं? पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के बयान को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है। हेगड़े ने एक बार फिर अजीबोग़रीब बयान देकर बीजेपी की फजीहत करा दी है। हेगड़े ने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस 40 हज़ार करोड़ बचाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।  फडणवीस को 80 घंटे में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।