मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हफ़िंगटन पोस्ट के मुताबिक़, शिवसेना नेता और बृहन्मुंबई नगर निगम की स्वास्थ्य कमेटी के सदस्य अमे घोले ने बताया कि मुंबई में 167 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि संक्रमित पत्रकारों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इन पत्रकारों में रिपोर्टर, कैमरा मैन, फ़ोटो जर्नलिस्ट शामिल हैं।