मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हफ़िंगटन पोस्ट के मुताबिक़, शिवसेना नेता और बृहन्मुंबई नगर निगम की स्वास्थ्य कमेटी के सदस्य अमे घोले ने बताया कि मुंबई में 167 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि संक्रमित पत्रकारों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इन पत्रकारों में रिपोर्टर, कैमरा मैन, फ़ोटो जर्नलिस्ट शामिल हैं।
मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, बढ़ सकती है संख्या
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 20 Apr, 2020
मुंबई में 167 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें 53 पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पत्रकारों का कोरोना वायरस से संक्रमित होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार सभी ज़रूरी सावधानियां रखें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।