आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। सभी 175 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। कुछ जगह हिंसक वारदातें हुईं। इन वारदातों की वजह से दो लोगों की जान गयी और कई ज़ख्मी हुए। इन वारदातों को छोड़कर ज़्यादातर जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार जगन रेड्डी की पार्टी हर मामले में चन्द्रबाबू की पार्टी से आगे थी। तो सवाल है कि क्या चुनावी नतीजों में भी वे आगे रहेंगे?