हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर एनडीए से बाहर आने वाले उपेंद्र कुशवाहा अब कांग्रेस का दामन थामकर यूपीए का हिस्सा बनेंगे। उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सीधे कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रही है न कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल से हालाँकि पहले उनके क़रीबी सूत्रों ने संकेत दिए थे कि वे आरजेडी के साथ गठबंधन करके यूपीए का हिस्सा बनेंगे। लेकिन पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बदले राजनीतिक हालात में कुशवाहा ने सीधे कांग्रेस से तालमेल करके यूपीए का हिस्सा बनना बेहतर समझा। इससे बिहार में आरजेडी के साथ सीटों के बँटवारे में कांग्रेस का वज़न बढ़ेगा।