राजनीति के तमाम तथाकथित पंडित, ख़बर कूटाई करने वाले कूटनीतिज्ञ तथा ख़बरनवीस, पेड-बैकपेड-बेपेड सर्वे एजेंसियाँ मान रही हैं कि एन-केन-प्रकारेण 23 मई के बाद भी सरकार बीजेपी की ही बनेगी। इस कारण पाँच विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री व नेता आशंकित हैं कि उनकी सरकार गिराने की कोशिश हो सकती है। इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान के सत्ताधारी दल शामिल हैं।