राजनीति के तमाम तथाकथित पंडित, ख़बर कूटाई करने वाले कूटनीतिज्ञ तथा ख़बरनवीस, पेड-बैकपेड-बेपेड सर्वे एजेंसियाँ मान रही हैं कि एन-केन-प्रकारेण 23 मई के बाद भी सरकार बीजेपी की ही बनेगी। इस कारण पाँच विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री व नेता आशंकित हैं कि उनकी सरकार गिराने की कोशिश हो सकती है। इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान के सत्ताधारी दल शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों की 5 राज्य सरकारों को ख़तरा
- राजनीति
- |
- |
- 6 May, 2019

राजनीति के तमाम तथाकथित पंडित, पेड-बैकपेड-बेपेड सर्वे एजेंसियाँ मान रही हैं कि एन-केन-प्रकारेण 23 मई के बाद भी सरकार बीजेपी की ही बनेगी। इससे पाँच विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री व नेता आशंकित हैं।
इन राज्यों की सत्ताधारी पार्टी और इनके सर्वेसर्वा इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दावे से भी चिंतिति हैं जो उन्होंने 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में कोलकाता से 25 किलोमीटर दूर चांदीताला, हुगली में कहा था। इसमें उन्होंने कहा था कि तृणमूल के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। और लोकसभा चुनाव के बाद वे विधायक पार्टी (तृणमूल ) छोड़ देंगे।