कोरोना महामारी के इस संकट में भी कुछ लोगों ने आपदा में ‘अवसर’ खोज लिया है। हिमाचल में इन दिनों पीपीई किट घोटाले की जबरदस्त चर्चा है और अब यह चर्चा राज्य से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर आ गई है। लेकिन राष्ट्रीय मीडिया ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। लेकिन क्यों?, इस पर चर्चा बाद में, पहले आपको मामला क्या है, ये बताते हैं।
पीपीई किट घोटाला: ख़बर बीजेपी से जुड़ी थी, इसलिए ‘ग़ायब’ कर गया राष्ट्रीय मीडिया?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 28 May, 2020
हिमाचल में पीपीई किट घोटाले का मामला हो या गुजरात में नकली वेंटिलेटर का। इन दोनों बड़ी ख़बरों पर राष्ट्रीय मीडिया में बहस क्यों नहीं हुई। यह एक बड़ा सवाल है।

हिमाचल प्रदेश और देश भर में इन दिनों कथित रिश्वत मांगने की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस ऑडियो क्लिप में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के निदेशक डॉ. अजय गुप्ता की किसी एक दूसरे शख़्स के साथ बातचीत हो रही है। डॉ. अजय गुप्ता जिस शख़्स से बात कर रहे हैं, उसे एक बीजेपी नेता का क़रीबी बताया गया है।
- Covid-19
- PPE kit scam in Himachal Pradesh
- Dhaman 1 Ventilator