सीमेंट डीलरों ने जीएसटी के नए स्लैब लागू होने से पहले रेट बढ़ा दिए हैं। दक्षिण भारत में जहां 20-30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं उत्तर भारत में 40 से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मार्केट में रेट बढ़ोतरी की पुष्टि होने के बावजूद सीमेंट कंपनियां इसका खंडन नहीं कर रही हैं।
जीएसटी स्लैब 18% होने से पहले सीमेंट डीलरों ने रेट बढ़ाए, कंपनियां चुप क्यों?
- देश
- |
- |
- 5 Sep, 2025
Cement Rates and GST: सीमेंट पर जीएसटी स्लैब अब 28 से 18% कर दिया गया है। नए स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगे। लेकिन उससे पहले सीमेंट डीलरों ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। इस तरह जीएसटी से जो फायदा लोगों को मिलता, उसका कोई फायदा नहीं होगा।

सीमेंट के रेट जीएसटी लागू होने से पहले महंगे