डब्लूएचओ के निर्देश को ठेंगा!
यह विडंबना ही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन पूरे देश में जनता कर्फ़्यू लगाने का एलान किया, उसके एक दिन बाद ही सरकार ने इन उपकरणों के निर्यात पर रोक लगाई। यानी सरकार ने 19 मार्च को इन उपकरणों के निर्यात पर रोक लगाई।दूसरी विडंबनापूर्ण स्थिति यह भी है कि डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद मोदी सरकार ने इन प्रोटेक्टिव उपकरणों के निर्यात को बढ़ावा दिया।
सरकार को कोई चिंता नहीं!
यह भी त्रासदपूर्ण स्थिति है कि 25 फरवरी तक इटली में 11 लोगों की मौत हो चुकी थी, चीन में उसके पहले ही मरने वालों की तादाद बहुत अधिक हो चुकी थी, और ये बातें सबको पता थीं। यह नहीं माना जा सकता कि सरकार के नीति निर्धारकों को यह जानकारी नहीं थी।एचएलएल को एकाधिकार क्यों?
केंद्र सरकार ने इन उपकरणों को एकत्रित करने का काम सिर्फ़ और सिर्फ़ एचएलएल लाइफ़केअर लिमिटेड को दिया। वह कंपनी इस दौरान ये किट दूसरों को 1,000 रुपए की दर से बेचती रही। जो कंपनियाँ ये सामान बनाती थीं, वे ये किट 400-500 रुपए की दर से बेच रही थीं, यानी इसी दर पर वे कंपनियां ये किट केंद्र सरकार को दे सकती थी।केंद्र सरकार ने इन उपकरणों को एकत्रित करने का काम सिर्फ़ और सिर्फ़ एचएलएल लाइफ़केअर लिमिटेड को दिया। वह कंपनी इस दौरान ये किट दूसरों को 1,000 रुपए की दर से बेचती रही। जो कंपनियाँ ये सामान बनाती थीं, वे ये किट 400-500 रुपए की दर से बेच रही थीं, यानी इसी दर पर वे कंपनियां ये किट केंद्र सरकार को दे सकती थी।
किसे फ़ायदा पहुँचाया
कपड़ा मंत्रालय ने कहा है कि बॉडी ओवरऑल और एन-65 मास्क की कमी है, लिहाजा इसे एकत्रित करने का काम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन दिया जाए और वह एचएलएल से इसे कराए। पर सवाल यह है कि जब मंत्रालय यह खुद मानता है कि इन चीजों की कमी है तो फिर एक ही कंपनी को इसका एकाधिकार क्यों दिया गया।यह लापरवाही है, या किसी निर्यात लॉबी का काम है या किसी कंपनी को फ़ायदा पहुँचाने के लिए यह काम किया गया? इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा?
राहुल का हमला
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि इन चीजों के निर्यात पर रोक क्यों लगाई?आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2020
WHO की सलाह
1. वेंटिलेटर
2. सर्जिकल मास्क
का पर्याप्त स्टाक रखने के विपरीत भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं?
ये खिलवाड़ किन ताक़तों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है?#Coronavirus https://t.co/tNgkngZ936
लेकिन इससे बड़ा सवाल यह है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जाए और मिल कर इस संकट से निबटा जाए।
अपनी राय बतायें