ट्विटर और भारत सरकार के बीच चल रहे संग्राम के बीच सरकार ने कहा है कि अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा और गणतंत्र दिवस के दिन लाल क़िले पर हुई हिंसा के मामले में ट्विटर का रूख़ अलग है।
ट्विटर से नाराज़ केंद्र, कहा- कैपिटल हिल व लाल क़िला मामले में रूख़ अलग
- देश
- |
- |
- 11 Feb, 2021
ट्विटर और भारत सरकार के बीच चल रहे संग्राम के बीच सरकार ने कहा है कि अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा और गणतंत्र दिवस के दिन लाल क़िले पर हुई हिंसा के मामले में ट्विटर का रूख़ अलग है।

आईटी मंत्रालय और ट्विटर के अफ़सरों के बीच बुधवार को दो घंटे तक चली वर्चुअल बैठक में सरकार की ओर से कहा गया कि ट्विटर ऐसे लोगों के पक्ष में है जो अभिव्यक्ति की आज़ादी का दुरुपयोग करते हैं और सरकार के आदेशों के ख़िलाफ़ अशांति का माहौल बनाते हैं।
बैठक में ट्विटर के अफ़सरों के सामने farmer genocide वाले हैशटैग के इस्तेमाल का मुद्दा सरकार की ओर से रखा गया। सरकार के इस बारे में आदेश देने के बाद भी जिस तरह की कार्रवाई ट्विटर ने की, उसे लेकर नाराज़गी जताई गई। बैठक में क्या बातचीत हुई, सरकार की ओर से इस बारे में बयान जारी किया गया है।