बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) मोदी सरकार के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है। इससे पहले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलगूदेशम पार्टी (टीडीपी) ने भी वक्फ बिल को लेकर तमाम सवाल उठा दिए थे।
वक्फ विधेयक पर तस्वीर साफः जेडीयू अब खुलकर खिलाफ, टीडीपी भी विरोध में?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 24 Aug, 2024
वक्फ विधेयक पर राजनीतिक तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो गई है। जेडीयू जिसने पहले इसका समर्थन किया था, अब पूरी तरह इस विधेयक के खिलाफ है। चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने मुस्लिम संगठनों से कहा है कि वे भी इस विधेयक के विरोध में हैं। भाजपा के अंदर से भी इस विधेयक को लेकर विरोध है। जानिए ताजा घटनाक्रमः
