क़रीब 17 दिन से जारी लॉकडाउन के बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 896 नये पॉजिटिव मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या एक दिन में अब तक की सबसे ज़्यादा है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर अब 6761 हो गए हैं। इसमें से 516 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस पर हर रोज़ जारी किए जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन ताज़ा आँकड़ों की जानकारी दी है। इस तरह से पिछले 48 घंटों की बात करें तो देश भर में अब तक 1487 पॉजिटिव केस आ चुके हैं।