महाराष्ट्र में चल रही सियासी तनातनी के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के जिला प्रमुखों की बैठक में बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को जिला और विभाग प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को शिवसेना ने बड़ा किया आज वही विधायक खुद अपनी पार्टी को खत्म करने में लगे हुए हैं।
मेरी फोटो लगाए बगैर अपने इलाके में घूमकर देखें बागी विधायक: उद्धव
- देश
- |
- |
- 24 Jun, 2022

एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों की बगावत के बाद शिवसेना मुश्किल में है। क्या वह इस चुनौती का सामना कर पाएगी?
ठाकरे ने कहा कि बागी विधायकों ने शिवसेना को तोड़ने का काम किया है और अगर हिम्मत है तो आप मेरी फोटो लगाए बगैर इलाके में घूमकर देखो। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर शिवसैनिकों से पार्टी के लिए काम करने को कहा है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जिला प्रमुखों की बैठक शिवसेना भवन में बुलाई थी। उद्धव ठाकरे इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उद्धव ने कहा बागी विधायक शिवसेना को तोड़ने का काम कर रहे हैं।