पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ टीएमसी के भीतर आवाज उठने लगी है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि पार्थ चटर्जी को पार्टी से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें ममता बनर्जी ने कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
चटर्जी के खिलाफ टीएमसी में उठी आवाज, घोष बोले- मंत्री को हटाएं
- देश
- |
- |
- 28 Jul, 2022
पार्थ चटर्जी पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है और टीएमसी भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, ऐसे में यह साफ लगता है कि उनके लिए आने वाले दिन बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं।

बता दें कि ईडी ने पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से 50 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। इसके अलावा 5 किलो से ज़्यादा सोना और अहम दस्तावेज़ भी मिले हैं।
ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत शुक्रवार को बंगाल के दो मंत्रियों- पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के आवासों पर छापा मारा था। 23 घंटे की पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।