मुंबई आतंकी हमले (26/11) के एक सह-अभियुक्त तहव्वुर राणा को यूएस से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है।भारतीय जांच एजेंसी के अधिकारी गुरुवार को उसे लेकर दिल्ली पहुंचे। लेकिन इस मामले में कई अनसुलझे सवाल अभी भी बरकरार हैं। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जी.के. पिल्लई ने हाल ही में कहा कि राणा इस हमले में एक "छोटे खिलाड़ी" की भूमिका में था, जबकि मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली को अमेरिका ने भारत को सौंपने से इनकार कर दिया था। यह सवाल उठता है कि हेडली को प्रत्यर्पित करने से अमेरिका ने क्यों इंकार किया, जबकि वो मुख्य साजिशकर्ता है। भारतीय मीडिया तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को ऐसे पेश कर रहा है जैसे भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हो।