loader

अनुच्छेद 370 के ख़िलाफ़ याचिकाओं के लिए बड़ी बेंच की ज़रूरत नहीं: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 में बदलाव कर जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को ख़त्म करने के मामले को अब बड़ी बेंच के पास नहीं भेजेगा। इस बदलाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एनवी रमन के नेतृत्व में पाँच जजों की बेंच ने यह फ़ैसला दिया। यानी यही बेंच अब इस मामले की सुनवाई करती रहेगी। याचिका में इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने की माँग की गई थी।

इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने का सवाल इसलिए था कि अनुच्छेद 370 पर पहले भी दो बार फ़ैसले आए चुके हैं- एक बार 1959 में और दूसरी बार 1970 में। इन्हीं फ़ैसलों का जस्टिस एनवी रमन की बेंच ने ज़िक्र किया और कहा कि 1959 में प्रेमनाथ कौल बनाम जम्मू-कश्मीर और 1970 में संपत प्रकाश बनाम जम्मू-कश्मीर पर फ़ैसलों में अनुच्छेद 370 की प्रकृति के बारे में कोई विरोधाभास नहीं है और इसलिए इसे बड़ी बेंच के पास भेजने की ज़रूरत नहीं है। 

ताज़ा ख़बरें

याचिकाकर्ताओं ने इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने की माँग इसलिए की थी क्योंकि उन्होंने 1959 और 1970 के फ़ैसलों को विरोधाभासी बताया था और इसलिए उन्होंने कहा था कि पाँच जजों की बेंच इस पर सुनवाई नहीं कर सकती है। 23 जनवरी को सुनवाई के दौरान पीपल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज़ की ओर से वकील संजय पारीख ने कंस्टिट्यूएंट एसेंबली के सदस्यों का बयान पढ़ा था। इसमें उन्होंने उन सदस्यों के संविधान निर्माण के मक़सद पर ज़ोर दिया था। जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ वकील ज़फर शाह ने यह भी दलील दी थी कि तब भारत का संविधान और जम्मू-कश्मीर का संविधान एक-दूसरे के समान थे। 

इस पर केंद्र सरकार की ओर से एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने दलील दी थी कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को ख़त्म कर दिया गया है और अब इसको स्वीकार करने के अलावा कोई चारा नहीं है। उन्होंने पहले के दो फ़ैसलों का हवाला देते हुए कहा था कि वे एक-दूसरे से जुड़े नहीं थे और अलग-अलग मुद्दों से जुड़े थे। 

सुप्रीम कोर्ट ने 23 जनवरी की सुनवाई में अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। अब कुल मिलाकर स्थिति यह है कि इस पूरे मामले की सुनवाई पाँच जजों की बेंच ही करेगी। 

देश से और ख़बरें
इस मामले में कम से कम 23 याचिकाएँ दायर की गई हैं और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के सरकार के फ़ैसले को चुनौती दी गई है। इसके अलावा कई याचिकाओं में अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद सरकार द्वारा पाबंदी लगाए जाने को भी चुनौती दी गई है। लोगों को गिरफ़्तार किए जाने को भी चुनौती दी गई है। 
बता दें कि पिछले साल पाँच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 में बदलाव किया गया और राज्य को दो हिस्सों में बाँटकर दो केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है। इसके बाद से ही देश और देश के बाहर सरकार के इस फ़ैसले की आलोचना हो रही है। अभी भी राज्य में कई तरह की पाबंदी लगी है। राज्य में बड़ी संख्या में नेताओं को अभी भी जेल में बंद रखा गया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ सख्त क़ानून एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लगाया गया है जिसमें बिना कारण बताए लंबे समय तक जेल में रखा जा सकता है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें