सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे देवताओं को राजनीति से दूर रखें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'लैब रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया यह पता नहीं चलता कि अशुद्ध घी का इस्तेमाल किया गया था।' इसने तिरुपति मंदिर के लड्डू में कथित मिलावट के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणियाँ कीं। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु चर्बी पाए जाने के आरोपों के बाद याचिकाएँ दायर की गई थीं।
तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भगवान को राजनीति से दूर रखें
- देश
- |
- |
- 30 Sep, 2024
तिरुपति मंदिर में लड्डू पर राजनीतिक घमासान पर अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। जानिए, इसने मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता के बीच बवाल पर क्या कहा।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ से कहा, 'यह आस्था का मामला है। अगर दूषित घी का इस्तेमाल किया गया है, तो यह अस्वीकार्य है।' कोर्ट ने पूछा, 'यह दिखाने के लिए क्या सबूत है कि लड्डू बनाने में दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था।'