भारत और चीन के बीच तनाव जिस समय चरम पर था, वायु सेना ने श्रीनगर एअर बेस को लॉजिस्टिक्स केंद्र में तब्दील कर लिया। यह खबर लिखे जाते समय तक ऐसी ख़बरें है कि चीन गलवान घाटी खाली कर रहा है और हॉट स्प्रिंग्स व गोगरा खाली करने पर भी राज़ी हो गया है।
लेकिन तनाव लगातार बना हुआ है। इस तनाव को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि भारतीय सेना को लंबे समय तक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बने रहना पड़ सकता है। उसे देखते हुए ही लॉजिस्टिक्स की तैयारियाँ की गईं हैं।