लोकतंत्र का मंदिर कही जाने वाली लोकसभा में नया तूफ़ान उठा है। एक तरफ़ स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी पर निष्पक्षता के सवाल उठ रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्ष का आरोप है कि उनकी आवाज़ को जानबूझकर दबाया जा रहा है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने स्पीकर को आठ मुद्दों वाला एक पत्र सौंपा है, जिसमें माइक्रोफोन बंद करने से लेकर उपसभापति की नियुक्ति तक की शिकायतें शामिल हैं। क्या यह संसद में सत्ता और विपक्ष की पुरानी जंग का नया अध्याय है, या वाक़ई लोकतांत्रिक मूल्यों पर चोट हो रही है?
स्पीकर पर सवाल, 'इंडिया' का बवाल; लोकसभा में लोकतंत्र की लड़ाई?
- देश
- |
- |
- 27 Mar, 2025
संसद में स्पीकर ओम बिरला और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने 8 प्रमुख मुद्दों को लेकर स्पीकर को एक पत्र सौंपा। जानिए, आख़िर संसद में क्या चल रहा है।

दरअसल, लोकसभा में पिछले कुछ दिनों से जो कुछ हो रहा है, वह किसी ड्रामे से कम नहीं। बुधवार को स्पीकर ओम बिरला ने सदन को अचानक स्थगित कर दिया और सदस्यों, खासकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी से संसद की गरिमा बनाए रखने की अपील की थी। लेकिन यह अपील विवाद का सबब बन गई। गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने स्पीकर से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा, जिसमें आठ गंभीर मुद्दों को उठाया गया। यह घटना न केवल संसदीय प्रक्रिया पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी पूछती है कि क्या लोकतंत्र का यह मंच अब सत्ता के इशारों पर चल रहा है?