मोदी की तारीफ
सोनिया गाँधी ने चिट्ठी में प्रधानमंत्री की इस बात पर तारीफ़ भी कि उन्होंने इस योजना में आने वाले हर आदमी को 5 किलोग्राम खाद्यान्न देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ दूसरे सुझावों पर भी विचार करना चाहिए।“
‘खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले तमाम लोगों को 10 किलोग्राम खाद्यान्न सितंबर तक दी जानी चाहिए। इन लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इन्हें यह खाद्यान मुफ़्त मिलनी चाहिए।’
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ख़त का अंश
राशन कार्ड नहीं!
सोनिया ने यह भी कहा कि इन ग़रीब लोगों में कई ऐसे लोग भी होंगे जो खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत नहीं आते होंगे, या उनके पास राशन कार्ड नहीं होंगे, पर वे आर्थिक रूप से इतने कमज़ोर होंगे कि अपना भोजन स्वयं नहीं ख़रीद सकते, ऐसे लोगों पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है।सोनिया गाँधी ने यह सुझाव भी दिया है कि अगले छह महीने तक 10 किलोग्राम मुफ़्त खाद्यान्न उन लोगों को भी दिया जाना चाहिए जो ख़ुद खाद्यान्न नहीं खरीद सकते, भले ही उनके पास राशन कार्ड न हो।
अपनी राय बतायें