क्या आपने स्मृति ईरानी के मुंह से कभी राहुल गांधी की तारीफ़ सुनी है? राहुल की राजनीति ही नहीं, उनकी टी-शर्ट पर। युवाओं को संदेश देने पर। उनकी सफलता पर। राहुल की रणनीति पर। ऐसी तारीफ़ कि आप भी बोल उठें- अरे, ये स्मृति को क्या हो गया!
स्मृति ईरानी को ये क्या हुआ! तारीफ़ में कहा- 'अब अलग राजनीति कर रहे राहुल'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हमेशा आलोचना करने वाली स्मृति ईरानी अब राहुल गांधी की तारीफ़ क्यों कर रही हैं? जानिए, उन्होंने उनके बारे में अब क्या-क्या कहा।

स्मृति ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी के बारे में वह बोला जो किसी ने सोचा भी न हो! खुलकर बोलीं। राहुल की राजनीति की तारीफ़ की तो ऐसी जैसी कांग्रेसी नेता न कर पाएँ! उन्होंने कहा कि राहुल को लगता है कि उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया है। उन्होंने कहा कि अब वे राजनीतिक पैंतरेबाजी की एक अलग शैली में लगे हुए हैं। स्मृति ने कहा,