दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ज़बरदस्त जीत पर बीजेपी के पूर्व सहयोगी शिवसेना ने अमित शाह को निशाने पर लिया है। इसने कहा है कि चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से ज़्यादा गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदार हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर संपादकीय छपा है। इसने लिखा है कि बीजेपी राज्यों के चुनाव लगातार इसलिए हार रही है क्योंकि या तो इसे किसी पार्टी या नेता से कड़ी चुनौती मिल रही है। इसने लिखा है कि राज्यों के चुनाव से अलग लोकसभा चुनाव सिर्फ़ मोदी का करिश्मा ने जिताया था।
दिल्ली चुनाव में हार मोदी नहीं, शाह की विफलता: शिवसेना
- देश
- |
- 12 Feb, 2020
शिवसेना ने कहा है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से ज़्यादा गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदार हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं। बीजेपी को आठ सीटें मिली हैं।