वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। एएसआई की ओर से दिए गए इस वचन को रिकॉर्ड पर लेते हुए कि साइट पर कोई खुदाई नहीं की जाएगी और संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, अदालत ने सर्वेक्षण करने की अनुमति दी।