सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की तीन न्यायाधीशों की पीठ मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।
SC ने कोलकाता रेप-हत्या केस का स्वत: संज्ञान लिया, मंगलवार को सुनवाई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
9 अगस्त को सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई। इसको लेकर बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। जानिए, सुप्रीम कोर्ट ने अब क्या कहा।

9 अगस्त को सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के कारण पूरे देश में आक्रोश फैल गया और विरोध प्रदर्शन हुआ। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें अदालत से इस घटना का संज्ञान लेने का आग्रह किया गया।