loader

संदेशखाली: सीबीआई जाँच के हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें सीबीआई जाँच की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई जाँच के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। संदेशखाली में निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के ख़िलाफ़ ज़मीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जाँच करने का निर्देश दिया गया था। 

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई की और राज्य सरकार की कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि शेख शाहजहां का जिक्र करते हुए उसे 'एक व्यक्ति की सुरक्षा में दिलचस्पी क्यों है'। उन्होंने कहा कि सुनवाई की पिछली तारीख पर राज्य की ओर से पेश वकील ने कहा था कि शीर्ष अदालत द्वारा यह ख़ास प्रश्न पूछे जाने के बाद मामले को स्थगित कर दिया जाना चाहिए।

ताज़ा ख़बरें

पश्चिम बंगाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि संदेशखाली मुद्दे को राजनीतिक कारणों से तूल नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश में न केवल यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने की घटनाओं को शामिल किया गया है, बल्कि राशन वितरण घोटाले जैसे अन्य मामलों को भी शामिल किया गया है। इस पर न्यायमूर्ति गवई ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने महीनों तक कुछ नहीं किया।

अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी ने तर्क दिया कि राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में शेख शाहजहां के परिसर में छापेमारी करने जा रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर 5 जनवरी को किया गया हमला पूर्व नियोजित था।

इससे पहले 10 अप्रैल के अपने आदेश में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली मामले की अदालत की निगरानी में सीबीआई जाँच की मांग करते हुए कहा था कि निष्पक्ष जांच ज़रूरी है।
देश से और ख़बरें

डिवीजन बेंच ने एजेंसी को एक 'समर्पित पोर्टल' बनाने का भी निर्देश दिया था, जहाँ गोपनीयता सुनिश्चित करने और पीड़ितों और गवाहों को सुरक्षा देने के लिए शिकायतें दर्ज की जा सकें।

29 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार से पूछा कि राज्य को कुछ निजी व्यक्तियों के हितों की रक्षा के लिए याचिकाकर्ता के रूप में क्यों आना चाहिए। राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका में उच्च न्यायालय के आदेश को विकृत, अवैध और मनमाना बताया था, जिसे निरस्त किया जाना चाहिए।

ख़ास ख़बरें

उच्च न्यायालय का यह आदेश संदेशखाली की महिलाओं द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान आया, जिन्होंने ज़मीन हड़पने और हिंसा की शिकायतों के अलावा, निलंबित पार्टी के कद्दावर नेता शेख शाहजहां के करीबी स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

सीबीआई पहले से ही संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच कर रही है और उसने 5 जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें