सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया मामले में सीबीआई और ईडी को झटका दिया है। इसने गुरुवार को ईडी व सीबीआई से सीधे-सीधे सवाल पूछा कि आख़िर मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत कहाँ हैं। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ़्तार किए गए मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है। तो सवाल है कि क्या सिसोदिया को बिना सबूत के ही गिरफ़्तार किया गया और फरवरी महीने में गिरफ़्तारी के बाद से जेल में रखा गया?
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत कहाँ है?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
क्या ईडी और सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बिना सबूत के ही गिरफ़्तार कर लिया था? जानिए, सुप्रीम कोर्ट ने आज सबूतों को लेकर कैसे सख़्त सवाल किए।

कम से कम सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से तो यही सवाल उठता है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों- ईडी और सीबीआई से पूछा, 'सबूत कहां है? आपको घटनाओं की श्रृंखला को स्थापित करना होगा। अपराध के घटनाक्रमों की जानकारी कहाँ है?'