दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने नये दफ्तर को खोल दिया है। 5 लाख वर्ग फीट जगह में फैला नया दफ्तर भी केशव कुंज के नाम पर ही है। जिसमें टावर, ऑडिटोरियम, एक पुस्तकालय, एक अस्पताल और एक हनुमान मंदिर है। इस दफ्तर में 19 फरवरी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों से मिलने वाले हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दिल्ली के झंडे वालान स्थित नवीन कार्यालय ‘केशव कुंज' बनकर तैयार।
— Er.Kuldip Pandya ..(Kutch-Gujrat) (@KuldipPandya9) February 12, 2025
भारतमाता की जय 🚩@RSSorg @friendsofrss @BJP4India pic.twitter.com/pFCIvFuaMq
आरएसएस के राजनीतिक मुखौटे बीजेपी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद आरएसएस का काम भी काफी बढ़ गया है।नये दफ्तर को आरएसएस के बढ़ते काम को सहयोग देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अपनी आधुनिक सुविधाओं के साथ, केशव कुंज में ट्रेनिंग और बैठकों के लिए मुख्यरूप रूप से काम करेगा। पुस्तकालय रिसर्च में मदद करेगा, और भव्य ऑडिटोरियम में बड़ी सभाएं होंगी।
दिल्ली के झंडेवालान में स्थित केशव कुंज (नई बिल्डिंग) में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दफ्तर ट्रांसफर हुआ। यह करीब चार एकड़ में फैला है। खास बात यह है कि यहां पर पांच बेड वाला अस्पताल और आराम करने के लिए बड़े लॉन भी हैं। संघ का नया दफ्तर भाजपा मुख्यालय से भी बड़ा है और इसमें संघ के कार्यालय, आवासीय स्थान और अन्य गतिविधियों के लिए जगह है।
नवनिर्मित आरएसएस मुख्यालय में तीन टावर हैं। जिन्हें “साधना”, “प्रेरणा” और “अर्चना” नाम दिया गया है। इन टावरों में सामूहिक रूप से 300 कमरे, कार्यालय स्थान, कॉन्फ्रेंस हॉल और ऑडिटोरियम हैं। कुछ ऐसे कमरे भी हैं, जहां हर स्वयंसेवक को जाने की अनुमति नहीं होगी। वो संघ प्रमुख या संघ के बड़े नीति निर्धारकों के लिए सुरक्षित हैं।
चंदे पर जोर
चुनावी बांड यानी बांड के रूप में चंदे की वजह से बदनाम हुई बीजेपी से आरएसएस ने सबक लिया है। हालांकि बीजेपी भी आरएसएस का हिस्सा है। आरएसएस के छोटे पदाधिकारी से लेकर बड़े पदाधिकारी तक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह स्वयंसेवकों के पैसे से बना है। संघ के एक पदाधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नया मुख्यालय पूरी तरह से आरएसएस कार्यकर्ताओं और संघ से जुड़े लोगों के दान से बनाया गया है। पदाधिकारी ने कहा, "मुख्यालय बनाने में मदद के लिए 75,000 लोगों ने 5 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक का दान दिया है।"साधना टावर संगठन के कार्यालयों के लिए समर्पित है, जबकि प्रेरणा और अर्चना टावरों को आवासीय परिसरों के रूप में डिज़ाइन किया गया है। प्रेरणा और अर्चना टावरों के बीच एक बड़ा खुला स्थान है, जिसमें एक सुंदर लॉन और आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति है।
अपनी राय बतायें