चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए जारी वार्ता के बीच लेह पहुँचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बातचीत से हल निकल जाना चाहिए लेकिन वह इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं कि इसका समाधान किस हद तक निकलेगा। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सबको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि भारत की एक इंच ज़मीन भी किसी को हड़पने नहीं दी जाएगी। रक्षा मंत्री का यह बयान अहम इसलिए है कि मोदी सरकार ताज़ा चीन विवाद शुरू होने के बाद से ही कहती रही है कि भारत की ज़मीन पर किसी ने क़ब्ज़ा नहीं किया है। तब हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'लद्दाख में भारत की सीमा में न तो कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में है।' हालाँकि कई सैटेलाइट तसवीरों में यह दिखा था कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी और कई रक्षा विशेषज्ञों ने भी यही बात कही थी चीन भारतीय सीमा में घुस आया है। विपक्ष भी यही आरोप लगाता रहा है। हालाँकि हाल के दिनों में वार्ता के बीच ही दोनों देशों की सेनाएँ पीछे हटने भी लगी हैं।
विवाद सुलझाने के लिए वार्ता जारी पर, कोई गारंटी नहीं दे सकता: राजनाथ सिंह
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 17 Jul, 2020
