किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार के कृषि क़ानूनों को लेकर बीजेपी पूरे देश भर में लोगों के बीच पहुंच रही है। ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये कई राज्यों के किसानों से बात कर रहे हैं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर किसानों को कृषि क़ानूनों के बारे में बता रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के द्वारका में आयोजित कार्यक्रम में आंदोलनकारी किसानों से कहा कि नए कृषि क़ानूनों को एक साल के लिए लागू होने दें, अगर ये किसानों के लिए फ़ायदेमंद नहीं होते हैं तो हम इनमें संशोधन के लिए तैयार हैं। वैसे, किसान नेताओं से बातचीत के दौरान भी सरकार इस बात के लिए कह चुकी है कि वह कृषि क़ानूनों में संशोधन के लिए तैयार है।