कांग्रेस ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बीजेपी को पटखनी क्या दे दी, अब सब तरफ़ राहुल गाँधी के जयकारे लग रहे हैं। अब तो राज ठाकरे भी राहुल के 'फ़ैन' हो गए लगते हैं! अपने उग्र तेवरों के लिए चर्चित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का कहना है कि जिस राहुल गाँधी की कल तक 'पप्पू' कह कर खिल्ली उड़ाई जाती थी, आज वह 'परम पूज्य' हो गए हैं।ठाकरे ने कहा कि राहुल गाँधी तो गुजरात में भी अकेले थे, कर्नाटक में भी अकेले ही थे और अब भी अकेले ही हैं। लेकिन 'पप्पू' तो अब 'परम पूज्य' हो गए हैं। क्या लोग उनका नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार कर लेंगे, देखते रहिए।राज ठाकरे अगर राहुल के क़सीदे पढ़ रहे हैं तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से उतने ही ज़्यादा उखड़े हुए भी नज़र आए।