loader
हावड़ा-मुंबई ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, दो लोगों की मौत हो गई।

बढ़ते ट्रेन हादसों के बीच विपक्ष ने रेल मंत्री को कहा- रील मंत्री, झारखंड में 2 मौतें 

झारखंड के चरधरपुर डिवीजन के पास मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने और सामने से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा जाने के बाद हुई। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कई बोगियों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।

विपक्षी दलों के नेताओं ने ट्रेन हादसों के मामलों को संसद के अंदर और बाहर उठाया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रील मंत्री तक कहा। आरेजडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "हम इंतजार करेंगे कि और कितनी रेल दुर्घटनाएं होंगी? उन्हें (केंद्र सरकार) परवाह नहीं है। 'कवच' कहां है? कितने किलोमीटर हो गए हैं। क्या इस बार बजट में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया?'' तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि देश में रेलवे सुरक्षा एक चुनौती बन गई है और सवाल किया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सदस्यों को स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए सदन में मौजूद क्यों नहीं हैं।

ताजा ख़बरें

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रेल सुरक्षा के मामले में सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड पर निशाना साधते हुए कहा, "यह सरकार ट्रेन दुर्घटनाओं में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। उनके पास रिकॉर्ड संख्या में पेपर लीक और अब रेलवे दुर्घटनाएं हैं। यह सरकार केवल बड़े-बड़े दावे करती है। लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सरकार को इस बारे में कुछ करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।''

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला करते हुए उन्हें "रील मिनिस्टर" कहा। सांसद ने ट्रेनों में भीड़भाड़ की आलोचना करते हुए कहा, "लोग शौचालयों में यात्रा कर रहे हैं लेकिन सरकार को शर्म नहीं आती।" चतुर्वेदी ने कहा, "कई मौतें हो चुकी हैं और आज तक कोई जवाबदेही नहीं होने के कारण, मुझे लगता है कि इस घटना का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मुआवजे की घोषणा करेंगे, जांच का वादा करेंगे और फिर अगली पीआर इंस्टाग्राम रील के लिए आगे बढ़ जाएंगे।"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से कई रेल दुर्घटनाओं के बाद जवाबदेही तय करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करने को कहा। पूर्व रेल मंत्री बनर्जी ने ट्वीट किया, "मैं गंभीरता से पूछती हूं: क्या यह शासन है? लगभग हर हफ्ते बुरे सपने की तरह रेलवे पटरियों पर मौतों और चोटों का यह अंतहीन सिलसिला दिखाई देता है। हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? क्या इसका कोई अंत नहीं होगा भारत सरकार की संवेदनहीनता कब तक रहेगी?"

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भी केंद्र की आलोचना करते हुए रेल मंत्री से सोशल मीडिया पर रील बनाने के बजाय रेलवे पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। पार्टी ने कहा कि कम से कम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन का कोई दल इसमें शामिल नहीं है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें