loader

योगी पर राहुल बोले- शर्मनाक सच... दलितों, मुसलिमों को इंसान मानेंगे तब न दुष्कर्म हुआ!

हाथरस मामले को दंगा फैलाने की 'साज़िश' बताए जाने और 'कोई रेप' नहीं होने की थ्योरी गढ़े जाने के बीच राहुल गाँधी ने सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने दलित, मुसलिम और आदिवासियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस के लिए पीड़िता 'कोई नहीं' थी इसलिए किसी का दुष्कर्म हुआ ही नहीं।

हाथरस मामले को शुरू से उठाते रहे और पीड़िता के परिवार वालों से मिलने वाले राहुल गाँधी ने एक ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखा, "शर्मनाक सच्चाई यह है कि कई भारतीय दलित, मुसलिम और आदिवासियों को इंसान नहीं मानते हैं।

मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस का कहना है कि किसी का बलात्कार नहीं किया गया क्योंकि उनके लिए और कई अन्य लोगों के लिए वह (पीड़िता) 'कोई नहीं' थी।"

लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने क़रीब एक हफ़्ते पहले हाथरस जा कर पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात की थी। राहुल ने मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार चाहते हैं कि ज़िला मजिस्ट्रेट को हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है। राहुल गाँधी के इस बयान का एक मतलब यह भी निकलता है कि वह सरकार पर ज़िम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप लगा रहे थे। यानी वह मान रहे थे कि पीड़िता को न्याय नहीं दिया जा रहा है और पुलिस मामले में कथित तौर पर लीपापोती कर रही है। 

पुलिस शुरुआत से ही हाथरस मामले में रेप के आरोपों से इनकार करती रही है। एक के बाद एक वह रिपोर्टों का हवाला देती रही। योगी सरकार भी दबी जुबान में क़रीब-क़रीब यही कहती रही। योगी सरकार पर तो ये आरोप भी लगे कि आरोपियों के पक्ष की ओर से जो थ्योरी गढ़ी गई है उसी राह पर वह चल रही है। आरोपियों के पक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि सभी आरोपी निर्दोष हैं और पीड़िता की उसके परिवार वालों ने ही 'ऑनर किलिंग' की है। लेकिन जब पीड़िता के शव को परिवार वालों की ग़ैरमौजूदगी में रात के ढाई बजे जला दिया गया और परिवार को उसका चेहरा तक नहीं देखने दिया गया था तो यूपी पुलिस निशाने पर रही और कई सवाल उठाए गए। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि उनपर काफ़ी दबाव डाला जाता रहा। जब पत्रकार रिपोर्टिंग के लिए उस गाँव में जाने की कोशिश में थे तो उन्हें रोक दिया गया। इसका योगी सरकार पर काफ़ी ज़्यादा दबाव पड़ा। 

सम्बंधित ख़बरें

यह वह समय था जब हाथरस मामले में एसआईटी जाँच पूरी हुई भी नहीं थी कि इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जाँच की घोषणा कर दी और इसी बीच ही इस मामले में साज़िश की बात कही गई है। इस मामले में कहा गया कि हाथरस में विपक्ष, कुछ पत्रकारों व नागरिकता क़ानून विरोधी आंदोलन से जुड़े संगठनों के साथ कुछ सामाजिक संगठन योगी सरकार की छवि बिगाड़ने की साज़िश रच रहे थे। इस मामले में पीएफ़आई से संबंध होने का आरोप लगाते हुए एक पत्रकार सहित चार लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया। घटना में इस नये मोड़ को लेकर भी यही आलोचना की जा रही है कि पीड़िता को न्याय दिलाने की बजाए उसके लिए न्याय की माँग करने वालों को दबाव में लिया जा रहा है। बता दें कि न्याय की माँग दलित, ग़रीबों और महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने वाले लोग उठा रहे हैं। 

हाथरस मामले में कौन रच रहा है साज़िश?

यही माँग राजनीतिक दल कांग्रेस के नेता राहुल ने भी उठाई। इस को उन्होंने मुद्दा बनाया। उन्होंने दलितों, मुसलिमों और आदिवासियों का ज़िक्र किया। इसके लिए उन्होंने एक ख़बर का हवाला दिया। वह 'बीबीसी' की ख़बर हाथरस को लेकर थी। उस रिपोर्ट का शीर्षक है, 'हाथरस केस: एक महिला लगातार दुष्कर्म का आरोप लगाती रही। पुलिस इनकार क्यों कर रही है?'

इस मामले को दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद रावण भी उठाते रहे हैं। हाथरस में जाने पर उनके ख़िलाफ़ महामारी व धारा 144 में केस भी दर्ज किया गया था। उन्होंने 'सत्य हिंदी' से बातचीत में आरोप लगाया था, ‘उत्तर प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी है, अब यहाँ आपकी हत्या भी की जाएगी, बलात्कार भी किया जाएगा, हाथ पैर भी तोड़े जाएँगे और जब आप न्याय मांगने जाएँगे तो आपको घरों में बंद करके सबूतों को जला दिया जाएगा। पहले ये काम अपराधी करते थे अब यह काम पुलिसवाले कर रहे हैं।’
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें