हाथरस मामले को दंगा फैलाने की 'साज़िश' बताए जाने और 'कोई रेप' नहीं होने की थ्योरी गढ़े जाने के बीच राहुल गाँधी ने सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने दलित, मुसलिम और आदिवासियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस के लिए पीड़िता 'कोई नहीं' थी इसलिए किसी का दुष्कर्म हुआ ही नहीं।