हाथरस मामले को दंगा फैलाने की 'साज़िश' बताए जाने और 'कोई रेप' नहीं होने की थ्योरी गढ़े जाने के बीच राहुल गाँधी ने सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने दलित, मुसलिम और आदिवासियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस के लिए पीड़िता 'कोई नहीं' थी इसलिए किसी का दुष्कर्म हुआ ही नहीं।
योगी पर राहुल बोले- शर्मनाक सच... दलितों, मुसलिमों को इंसान मानेंगे तब न दुष्कर्म हुआ!
- देश
- |
- |
- 11 Oct, 2020
हाथरस मामले में राहुल गाँधी ने सीधे योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने दलित, मुसलिम और आदिवासियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस के लिए पीड़िता 'कोई नहीं' थी इसलिए किसी का दुष्कर्म हुआ ही नहीं।

हाथरस मामले को शुरू से उठाते रहे और पीड़िता के परिवार वालों से मिलने वाले राहुल गाँधी ने एक ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखा, "शर्मनाक सच्चाई यह है कि कई भारतीय दलित, मुसलिम और आदिवासियों को इंसान नहीं मानते हैं।
मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस का कहना है कि किसी का बलात्कार नहीं किया गया क्योंकि उनके लिए और कई अन्य लोगों के लिए वह (पीड़िता) 'कोई नहीं' थी।"