loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

आगे

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

आगे

प्रियंका ने वायनाड से भरा नामांकन- '35 साल से प्रचार कर रही, पहली बार अपने लिए'

क़रीब 35 साल से राजनीति का हिस्सा रहीं प्रियंका गांधी ने पहली बार राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। उन्होंने बुधवार को वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौक़े पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने कहा कि वह पिछले 35 वर्षों से चुनाव प्रचार कर रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वह अपने लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। 

कलपेट्टा में एक मेगा रोड शो के बाद प्रियंका जिला कलेक्ट्रेट गईं और जिला कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर डी आर मेघश्री के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके भाई राहुल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। उनकी मां सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान कलेक्टर के चैंबर के बाहर खड़े रहे।

प्रियंका ने कहा, 'जब मैंने अपने पिता (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी) के लिए प्रचार किया था, तब मैं 17 साल की थी। फिर मैंने अपनी मां और भाई तथा अपने कई सहयोगियों के लिए प्रचार किया। 35 वर्षों से मैं विभिन्न चुनावों में प्रचार करती रही हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैं किसी चुनाव में प्रचार कर रही हूं तथा अपने लिए आपका समर्थन मांग रही हूं। यह एक बहुत ही अलग एहसास है।' 

उन्होंने चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'यदि आप मुझे मौका देते हैं, तो आपका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।'

ताज़ा ख़बरें

केरल की वायनाड सीट उन 48 लोकसभा सीटों में शामिल है जहां 13 नवंबर को मतदान होना है। मतों की गिनती महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ 23 नवंबर को होगी। वायनाड के लिए नामांकन भरने से पहले शक्ति प्रदर्शन के लिए वायनाड और पास के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों से हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलपेट्टा में रोड शो में हिस्सा लिया। 

प्रियंका के साथ राहुल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल एक खुले वाहन में थे। 

वायनाड उपचुनाव की ज़रूरत इसलिए पड़ी क्योंकि 2019 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी ने अप्रैल 2024 के चुनावों में दोनों सीटें जीतने के बाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली को बरकरार रखने के लिए इसे खाली कर दिया था।

उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और प्रियंका का मुक़ाबला वरिष्ठ भाकपा नेता सत्यन मोकेरी और भाजपा की कोझीकोड नगर पार्षद नव्या हरिदास से होगा। सीट जीतने को लेकर आश्वस्त कांग्रेस प्रियंका का बहुमत बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

यह पहली बार है जब सोनिया, राहुल और प्रियंका केरल में किसी चुनाव के लिए एक साथ प्रचार कर रहे हैं। केरल में सोनिया का पिछला चुनाव अभियान राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अप्रैल 2016 में था। राहुल 2019 से वायनाड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन सोनिया ने उनके लिए प्रचार नहीं किया था।

देश से और ख़बरें

इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में, जब राज्य में अधिकांश यूडीएफ उम्मीदवारों की जीत का अंतर 2019 की तुलना में तेजी से बढ़ा था, तब राहुल का अंतर 2019 में 4.31 लाख से घटकर 3.64 लाख रह गया था। इस बार, पार्टी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई आत्मसंतुष्टि न हो, सांसदों और विधायकों को वायनाड लोकसभा सीट में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया है। अधिकतम मतदाता मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई वरिष्ठ नेता भी वायनाड में डेरा डाले हुए हैं। 

उपचुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब वायनाड 30 जुलाई के विनाशकारी भूस्खलन से अभी तक उबर नहीं पाया है जिसमें 251 लोग मारे गए थे और 47 लापता हो गए थे। उपचुनाव में राहत उपाय मुद्दा होगा। कांग्रेस और एलडीएफ दोनों ही प्रभावित गांवों के लिए पैकेज घोषित करने में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की अनिच्छा की आलोचना करते हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें