क़रीब 35 साल से राजनीति का हिस्सा रहीं प्रियंका गांधी ने पहली बार राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। उन्होंने बुधवार को वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौक़े पर एक कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने कहा कि वह पिछले 35 वर्षों से चुनाव प्रचार कर रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वह अपने लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं।