देश के 17 विपक्षी दलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (पीएमएलए) में हाल ही में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खतरनाक करार देते हुए इसे नामंजूर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ईडी समेत तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियों को कई गैर जरूरी अधिकार भी मिल गए हैं। इस पर देश में लंबे समय से तमाम चिन्तक चिन्ता जता रहे थे, लेकिन 17 विपक्षी दलों ने बुधवार को मुखर होकर इसकी आलोचना की है।
पीएमएलए कानूनः सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 17 दलों ने 'खतरनाक' बताया
- देश
- |
- |
- 3 Aug, 2022
देश के 17 राजनीतिक दलों ने मनी लॉन्ड्रिंग पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को खतरनाक बताते हुए नामंजूर कर दिया। राजनीतिक दलों ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों के जरिए इनका मनमाना इस्तेमाल करेगी। करीब 250 याचिकाओं के जरिए पीएमएलए कानून के संशोधनों को चुनौती दी गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी तर्कों को नामंजूर कर दिया।
