बांग्लादेश में ऐतिहासिक उथल-पुथल के बीच भारत में भी राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने और पीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भारत पहुँचीं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को अपने आधिकारिक आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक ली। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और बड़े अफ़सरों ने भाग लिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी दी।
बांग्लादेश में बवाल पर पीएम मोदी ने ली सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक
- देश
- |
- 5 Aug, 2024
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना देश छोड़ने के बाद शाम को भारत में पहुँचीं। पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारत के प्रधानमंत्री ने अहम बैठक ली।

बांग्लादेश में पहले नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन और फिर शेख हसीना के इस्तीफ़े की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर हुए आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भाग गई हैं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने सरकारी टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम एक प्रसारण में कहा कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और सेना एक कार्यवाहक सरकार बनाएगी।