प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हुई है। यहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। अब मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों नेता लद्दाख के पास स्थित एलएसी या दोनों देशों की सीमा पर जल्द तनाव घटाने पर सहमत हो गए हैं। इसके लिए दोनों तरफ से प्रयास किए जाएंगे।
पीएम मोदी और शी जिनपिंग लद्दाख में तनाव घटाने पर हुए सहमत
- देश
- |
- |
- 24 Aug, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हुई है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता इस क्षेत्र से सैनिकों की शीघ्र वापसी के लिए अपने देशों के अधिकारियों को निर्देश देने पर सहमत हुए हैं। भारत और चीन की इस सीमा रेखा पर जून 2020 में हिंसक झड़प के बाद से तनाव काफी अधिक है।