प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हुई है। यहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है। अब मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों नेता लद्दाख के पास स्थित एलएसी या दोनों देशों की सीमा पर जल्द तनाव घटाने पर सहमत हो गए हैं। इसके लिए दोनों तरफ से प्रयास किए जाएंगे।