लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज सुबह 16 मार्च को बीजेपी सांसदों और विपक्ष के जवाब देने के शोर के बीच 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक 2 बजे फिर शुरू हुई। सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग करने लगे। विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग की। एक मिनट बाद ही दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई।
संसद के दोनों सदन 2 बजे शुरू, 2.01 बजे कार्यवाही स्थगित, कैसा मजाक है!
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद आज चौथे दिन भी ठप है। राहुल गांधी के लंदन वाले भाषण को लेकर बीजेपी सांसदों ने फिर से माफी की मांग की और हंगामा किया। विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर नारे लगाए। इसके बाद शोर मचा और सदन स्थगित कर दिया गया। संसद वापस 2 बजे फिर जुटी, एक मिनट बाद कार्यवाही स्थगित।
