नागरिकता क़ानून के विरोध और प्रदर्शन करने वाले छात्रों के समर्थन का 'सावधान इंडिया' के होस्ट रहे सुशांत सिंह के बाद अब परिणीति चोपड़ा को भी नुक़सान उठाना पड़ा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि परिणीति चोपड़ा को हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम के ब्रांड एंबेसेडर पद से हटा दिया है। उन्होंने जामिया मिल्लिया इसलामिया और अलीगढ़ मुलसिम विश्वविद्यालय के छात्रों के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई की आलोचना की थी। इस मामले में 'दैनिक जागरण' ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र मलिक का बयान छापा है। इसमें मलिक ने यह तो कहा कि परिणीति अब प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यह नहीं कहा है कि उन्हें कब हटाया गया।
हालाँकि, इस पर विवाद बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसेडर के रूप में परिणीति चोपड़ा को हटाए की ख़बर (#CAA के ख़िलाफ़ ट्वीट करने के लिए) ग़लत, आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने कहा है कि एमओयू (समझौता) 1 साल के लिए अप्रैल, 2017 तक था, इसके बाद एमओयू का नवीनीकरण नहीं किया गया।
इससे पहले 'सावधान इंडिया' के होस्ट सुशांत सिंह के बारे में भी ऐसी ही ख़बर आई थी। सुशांत सिंह नागरिकता क़ानून का विरोध कर रहे हैं। वह मुंबई में प्रदर्शन में शामिल भी हुए थे। जिस दिन प्रदर्शन में वह शामिल हुए उसी दिन सुशांत को शो से निकाले जाने की ख़बर आई थी। वह 2011 से इस शो का हिस्सा रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि खुलकर बोलने के लिए यह 'छोटी क़ीमत' थी।
सुशांत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था, '...मेरा बड़ा सामान्य सा सिद्धांत है- मैं अपना टैलेंट बेचता हूँ अपना ईमान नहीं। जब मेरे बच्चे बड़े होंगे और मुझसे पूछेंगे कि जब छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा था तब आप कहाँ थे तब मेरे पास उसका उत्तर होना चाहिए।'
इसी बीच अब परिणीति चोपड़ा का यह मामला आया है। हालाँकि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' से हटाए जाने की जानकारी उन्होंने नहीं दी है। कांग्रेस नेता कुमारी सेलजा ने स्थानीय अख़बार में छपी एक ख़बर को ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि बीजेपी सरकार सत्ता के घमंड में इस तरह चूर है कि वह सच सुनने को तैयार नहीं है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार पर सत्ता का घमंड इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह सच सुनने को कतई तैयार नहीं है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 19, 2019
ऐसी ओछी हरकतें कर भाजपा हमारी बेटियों की आवाज को दबा नहीं सकती। pic.twitter.com/BDkm7azxr6
परिणीति चोपड़ा ने 17 दिसंबर को ट्वीट किया था, ‘अगर हर बार एक नागरिक अपने विचार व्यक्त करता है और ऐसा होता है तो #CAB को भूल जाएँ, हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतंत्र नहीं कहना चाहिए! अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई? बर्बर।’
If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
जब से नागरिकता क़ानून का मुद्दा उठा है तब से ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड इस मामले में चुप है। सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड अभिनेता इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हैं और क्या उन्हें किसी से डर लगता है?
इस बीच कुछ गिने-चुने अभिनेताओं ने बोलना शुरू किया है।
इस बीच एक ऐसा ही मामला सौरव गांगुली का भी आया जब उनकी बेटी सना ने इंस्टाग्राम पर निशाना साधा तो गांगुली बचाव में आ गए।
दरअसल, 18 वर्षीय सना ने खुशवंत सिंह की किताब 'The End of India' का उद्धरण देते हुए नागरिकता क़ानून के विरोध में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। सना ने इस ट्वीट में लिखा, 'हर फ़ासीवादी शासन को ऐसे समुदायों और समूहों की ज़रूरत होती है, जो ख़ुद को पनपने के लिए उनको डिमोनाइज (दानवीकरण) कर सके। इसकी शुरुआत एक समूह या दो से होती है। लेकिन यह कभी ख़त्म नहीं होता है। घृणा के दम पर तैयार किया गया एक आंदोलन केवल भय और संघर्ष पैदा करके ख़ुद को लगातार बनाए रख सकता है। आज हममें से जो लोग सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि हम मुसलमान या ईसाई नहीं हैं, वे दरअसल मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।...'
इस पोस्ट के बाद सौरव ने ट्विटर पर दावा किया कि यह पोस्ट सच नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कृपया सना को इन सभी मुद्दों से दूर रखें... यह पोस्ट सच नहीं है... वह इतनी छोटी है कि राजनीति के बारे में कुछ भी नहीं जानती।’
Please keep Sana out of all this issues .. this post is not true .. she is too young a girl to know about anything in politics
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 18, 2019
अपनी राय बतायें