गलवान घाटी की सैटेलाइट तसवीरें दिखाती हैं कि चीन एक तरफ़ तो बातचीत से मुद्दे को हल करने का दिखावा कर रहा है और दूसरी तरफ़ उसने बड़े पैमाने पर सैनिक ढाँचे को खड़ा कर लिया है। यह उन क्षेत्रों में है जहाँ पहले भारतीय सेना पैट्रोलिंग करती रही थी। गलवान घाटी की ताज़ा सैटेलाइट तसवीरों में देखा जा सकता है कि चीनी सेना ने भारत के पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 यानी PP14 पर बड़ा ढाँचा तैयार कर लिया है और वहाँ चीनी सेना तैनात है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन सैटेलाइट तसवीरों की सेना के वरिष्ठ सूत्रों ने भी पुष्टि की है। PP14 वही जगह है जहाँ 15 जून को चीन की सेना के साथ झड़प हुई थी और भारतीय सेना के एक अफ़सर सहित 20 जवान शहीद हो गए थे।